गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. People did yoga at Times Square in New York
Last Updated : शुक्रवार, 21 जून 2024 (12:16 IST)

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने किया योग, 10 हजार लोगों ने की शिरकत

न्यूयॉर्क क्षेत्र में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर लोगों ने किया योग, 10 हजार लोगों ने की शिरकत - People did yoga at Times Square in New York
न्यूयॉर्क। 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' के मौके पर हजारों की संख्या में योग प्रेमी दिनभर चलने वाले योग सत्र के लिए यहां प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर इकट्ठा हुए। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर एलायंस के साथ मिलकर गुरुवार को टाइम्स स्क्वायर पर विशेष योग सत्र आयोजित किए। हर वर्ष 21 जून को 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है।
 
न्यूयॉर्क क्षेत्र में गर्मी को लेकर चेतावनी जारी किए जाने के बाद भी अलग-अलग उम्र और विभिन्न देशों के लोग सुबह-सुबह यहां न्यूयॉर्क शहर के लोकप्रिय स्थल पहुंचे और योगासन किए। न्यूयॉर्क में दिन के समय तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
 
करीब 2 दशक से ज्यादा समय तक स्वयंसेवक और आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन की संकाय सदस्य रहीं योग प्रशिक्षक ऋषा ढेकने ने न्यूयॉर्क में महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित योग और ध्यान सत्र का नेतृत्व किया।
 
न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत बिनाया श्रीकांत प्रधान ने कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं कि यहां कई देशों से योग प्रेमी पहुंचे हैं और यह आज पूरे दिन जारी रहने वाला है। प्रधान ने कहा कि उन्हें लगभग 8 से 10 हजार लोगों के जुटने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि 2024 योग दिवस का विषय 'स्वयं और समाज के लिए योग' है।
 
प्रधान ने कहा कि मुझे यकीन है कि योग आज यहां (टाइम्स स्क्वायर) और अमेरिका के अन्य हिस्सों में भाग लेने वाले सभी लोगों को प्रेरित करेगा। वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर पर 10वां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया गया! 
 
दूतावास ने कहा कि टाइम्स स्क्वायर पर दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में सात योग सत्र शामिल थे जिसमें विभिन्न देशों के लगभग 10 हजार योगप्रेमियों ने भाग लिया। इससे शहर में योग के प्रति व्यापक उत्साह का पता चलता है। भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ प्रवासी समुदाय के सदस्य भी योग सत्र में शामिल हुए।(भाषा)(फोटो सौजन्य : ट्विटर)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Live Update : NEET पर घमासान, दिल्ली से जम्मू तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा