फिलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा लौटने की मिली अनुमति, इजराइल ने 1 साल बाद दी स्वीकृति
हमास और इजराइल के बीच विवाद के कारण उत्तरी क्षेत्र में लोगों की वापसी में देरी हुई। इजराइल का आरोप था कि आतंकवादी समूह ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों के क्रम में बदलाव किया था
हजारों फिलिस्तीनी आज उत्तर की ओर बढ़े : कई दिनों से अपने क्षेत्र लौटने का इंतजार कर रहे हजारों फिलिस्तीनी सोमवार को उत्तर की ओर बढ़े। एपी के संवाददाताओं ने लोगों को सुबह 7 बजे के बाद तथाकथित नेत्जारिम गलियारा पार करते देखा।
ALSO READ: बड़ी खबर, हमास ने इजराइल की 4 महिला सैनिकों को रिहा किया हमास और इजराइल के बीच विवाद के कारण उत्तरी क्षेत्र में लोगों की वापसी में देरी हुई। इजराइल का आरोप था कि आतंकवादी समूह ने सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों के बदले में रिहा किए जाने वाले बंधकों के क्रम में बदलाव किया था।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
Edited by: Ravindra Gupta