शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistani court said - India should be given one more chance for Kulbhushan Jadhav
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (21:21 IST)

पाकिस्‍तानी अदालत ने कहा- कुलभूषण जाधव के लिए भारत को एक और मौका दिया जाए...

पाकिस्‍तानी अदालत ने कहा- कुलभूषण जाधव के लिए भारत को एक और मौका दिया जाए... - Pakistani court said - India should be given one more chance for Kulbhushan Jadhav
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की एक अदालत ने गुरुवार को संघीय सरकार को निर्देश दिया कि कुलभूषण जाधव का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकील नियुक्त करने की खातिर वह भारत को एक और मौका दे। इसके साथ ही अदालत ने मामले में सुनवाई एक महीने के लिए स्थगित कर दी।

इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने जाधव के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा की समीक्षा की सुनवाई के दौरान वकील की नियुक्ति के मुद्दे पर गौर किया। भारतीय सेना के 50 वर्षीय सेवानिवृत्त अधिकारी जाधव को अप्रैल 2017 में जासूसी और आतंकवाद के आरोप में एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी।

अटॉर्नी जनरल खालिद जावेद खान ने अदालत से कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के आदेशों का पालन करने के लिए पाकिस्तान ने भारत को ‘कांसुलर’ पहुंच प्रदान किया। हालांकि उसने जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के पाकिस्तान के प्रस्ताव पर जवाब नहीं दिया है।

अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद सरकार को आदेश दिया कि वह जाधव पर आदेश भारत को भेजे। इसके साथ ही अदालत ने मामले की सुनवाई तीन अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में 1 दिन में रिकॉर्ड 18105 नए मामले, संक्रमित संख्या 843844