गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan suicide attack Afghanistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 9 अगस्त 2017 (14:53 IST)

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में चार सैनिकों की मौत - Pakistan suicide attack Afghanistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के संकटग्रस्त उत्तर पूर्व में अफगानिस्तान की सीमा के पास एक आत्मघाती हमले में चार पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। सेना ने बताया कि सैन्य अधिकारियों को इस क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया तभी एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया।
 
इस घटना में एक सैन्य अधिकारी तथा तीन सैनिकों की मौत हो गई। पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शाहीद खाकन अब्बासी ने इस हमले की निंदा की है। पाकिस्तान ने पिछले महीने सीमा के उत्तरी हिस्सों में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू किया था। यह क्षेत्र तेजी से आतंकवादी संगठनों का गढ़ बनता जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नए भारत के लिए 'भारत जोड़ो' आंदोलन की जरूरत : सुमित्रा महाजन