• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan on Kashmir
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , मंगलवार, 28 जून 2016 (15:42 IST)

बड़बोले पाक राजनयिक का बयान, कश्मीर पर पीछे नहीं हटेंगे...

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने कहा कि उनका देश कश्मीर मुद्दे पर अपने सैद्धांतिक रूख से पीछे नहीं हटेगा और जब भी भारत के साथ बातचीत होगी, कश्मीर मुद्दा एजेंडे में शीर्ष पर होगा।
 
प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज यहां विदेश नीति और इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निबटने की पाकिस्तान की रणनीति पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत से शांतिपूर्ण संबंध चाहता है लेकिन वह कश्मीर पर अपने सैद्धांतिक रूख से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि भारत के साथ जब भी बातचीत होगा, कश्मीर एजेंडे में शीर्ष पर होगा।
 
अजीज ने कहा कि भारत कश्मीर को लेकर पाकिस्तान पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा है जो स्वीकार्य नहीं है। वैसे पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर किसी भी तनाव के खिलाफ है।
 
पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर जनवरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता थमी हुई है। पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने यह हमला किया था। (भाषा)