मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने पद से इस्तीफा दिया
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 जून 2020 (08:18 IST)

पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने पद से इस्तीफा दिया

Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कानून मंत्री फरोग नसीम ने न्यायाधीश काजी फाइज ईसा के खिलाफ एक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सरकार का बचाव करने के लिए मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया।
कराची से ताल्लुक रखने वाले नसीम सरकार की ओर से अदालत में पेश होंगे। सरकार ने पिछले साल सुप्रीम कोर्ट में ईसा के खिलाफ मामला दायर कर उन्हें अपनी पत्नी और बच्चों के मालिकाना हक वाली ऑफशोर कंपनियों में बारे में बात छिपाने के लिए बर्खास्त करने की अपील की थी।
 
नसीम ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के अनुरोध पर मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया। अब मैं मामले में सरकार का प्रतिनिधित्व करूंगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जॉर्ज फ्लॉयड मामला : अमेरिका में हिंसक प्रदर्शन जारी, ट्रंप ने दी सेना तैनात करने की धमकी