शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan india vs pakistan t20 world cup imran khan minister sheikh rashid ahmed says indian muslims supported
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 (11:07 IST)

वर्ल्ड कप में PAK को मिली जीत पर मंत्री शेख रशीद के जहरीले बोले, बोले- ‘दुनिया को इस्लाम की जीत मुबारक'

ICC T20 World Cup
इस्लामाबाद। आईसीसी T20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 29 साल बाद विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत पर जीत दर्ज की।

इस जीत को लेकर पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है। इस बीच पाकिस्तान के बड़बोले मंत्री शेख रशीद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत को आलमी इस्लाम की विजय बताया है।

पाकिस्तानी गृह मंत्री ने एक बार फिर धर्म को लेकर बयानबाजी की। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की जीत को आलमी इस्लाम की जीत बता दिया है। यह बयान मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के शानदार प्रदर्शन के बाद आया है।

शेख रशीद ने कहा कि मुझे अफसोस है कि यह पहला हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच है जो मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं देख सका, लेकिन मैंने तमाम ट्रैफिक को इस्लामाबाद, रावलपिंडी को हिदायत दी है कि रोड पर रखे कंटेनर्स को हटा दिया जाए, ताकि कौम अपने जश्न को तारीखी तरीके से मनाए।
ये भी पढ़ें
UP में PM मोदी का SP पर निशाना- पहले 'भ्रष्टाचार की साइकल' चौबीसों घंटे चलती रहती थी