• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, India, Indian High Commissioner, Kashmir dispute
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (23:13 IST)

कश्मीर की बजाए अपनी समस्याओं पर ध्यान दे पाकिस्तान

कश्मीर की बजाए अपनी समस्याओं पर ध्यान दे पाकिस्तान - Pakistan, India, Indian High Commissioner, Kashmir dispute
कराची। पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावले ने कहा है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान को इस पर ध्यान देने की बजाए अपनी आंतरिक समस्या पर अधिक ध्यान देकर उन्हें हल करने का प्रयास करना चाहिए।
        
बम्बावले ने सोमवार को कराची में विदेशी मामलों की परिषद में कहा कि समस्याएं भारत तथा पाकिस्तान दोनों देशों में हैं, अत: हमें एक-दूसरे की समस्या पर ध्यान देने की बजाए अपनी-अपनी समस्याओं पर ध्यान देकर उसे हल करने का प्रयास करना चाहिए।
         
पाकिस्तानी समाचार पत्र एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार, बम्बावले ने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच अधिकाधिक व्यापार तथा व्यावसायिक सहयोग बढ़ाकर दोनों देशों के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की शुरुआत की जा सकती है।
         
उन्होंने कहा कि चीन के साथ हमारा सीमा विवाद है, लेकिन हमने इस देश के साथ दूसरे क्षेत्रों में संबंध बढ़ाने का निश्चय किया और आज दोनों देश व्यापार क्षेत्र में एक-दूसरे के बड़े सहयोगी बन गए हैं।
        
उन्होंने कहा कि भारत तथा पाकिस्तान के बीच भी व्यापार के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की अधिक गुंजाइश है, अत: हमें इसका लाभ उठाना चाहिए और पाकिस्तान को भारत को व्यापार की दृष्टि से प्राथमिकता वाले देश का दर्जा देना चाहिए। दोनों देशों को अपने यहां के व्यापार प्रतिनिधिमंडलों को एक-दूसरे के यहां भेजना चाहिए। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
राहुल की 'किसान यात्रा' से परेशान भाजपा नेता की भाषा असंयमित