रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan, Child tied to chains, Pakistan police
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 अक्टूबर 2017 (18:25 IST)

पाक में जंजीरों से बंधे बच्चे को कराया मुक्त, पिता गिरफ्तार

पाक में जंजीरों से बंधे बच्चे को कराया मुक्त, पिता गिरफ्तार - Pakistan, Child tied to chains, Pakistan police
कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक मदरसे से 10 साल के एक बच्चे को बचाया गया है जिसे पिछले 10 दिनों से जंजीरों से बांध कर रखा गया था। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी। बच्चे के पिता और मदरसे के प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
 
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तांडो मुहम्मद खान कस्बे के एक मदरसे में मुहम्मद रफीक मेमन का पुत्र अब्दुल गफ्फार मेमन जंजीरों में बंधा मिला। पुलिस ने उसे शुक्रवार को मुक्त कराया।
 
बच्चे के पिता ने बताया कि उन्होंने उसे मदरसे में भेजा था, क्योंकि वह काफी शरारती है और घर से भाग जाता था। इस मामले का पता उस समय लगा जब मदरसे के पास ही स्थित एक एफएम रेडियो स्टेशन के कुछ कर्मचारियों ने बच्चे के रोने की आवाजें सुनी और पुलिस को इसकी जानकारी दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जिनपिंग के 'जहरीले' बोल, भारत के लिए खतरा