शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan army chief Bajwa in Saudi Arabia
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (14:57 IST)

पाक सेना प्रमुख बाजवा की किरकिरी, सऊदी क्राउन प्रिंस ने नहीं दिया मिलने का वक्त

पाक सेना प्रमुख बाजवा की किरकिरी, सऊदी क्राउन प्रिंस ने नहीं दिया मिलने का वक्त - Pakistan army chief Bajwa in Saudi Arabia
इस्लामाबाद। कश्मीर मामले में इस्लामी देशों का समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे पाकिस्तान को उस वक्त करारा झटका लगा, जब पाकिस्तानी सेना के प्रमुख कमर जावेद बाजवा से सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने मिलने का वक्त ही नहीं दिया। 
 
दरअसल, सऊदी अरब पाकिस्तान के विदेश मंत्री के एक बयान से बुरी तरह नाराज है। यही कारण रहा कि प्रिंस ने बाजवा से मिलना भी उचित नहीं समझा। बाजवा प्रिंस को मनाने के लिए ही पहुंचे थे, लेकिन उलटे उनकी ही किरकिरी हो गई। 
 
हालांकि इससे पहले ISI के प्रमुख जनरल फैज हमीद के साथ सोमवार को सऊदी पहुंचे बाजवा की मुलाकात सऊदी रक्षा राज्यमंत्री खालिद बिन सलमान और सेना प्रमुख जरूर हो गई। इतना ही नहीं कुरैशी के बयान से नाराज स ऊदी अरब ने पाकिस्तान को 1 अरब डॉलर का कर्ज वापस करने को मजबूर कर दिया और 1 अरब डॉलर की और मांग की जा रही है। 
 
क्या कहा था कुरैशी ने : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कश्मीर मामले में सऊदी अरब को कड़ी चेतावनी दी थी। कुरैशी ने सऊदी अरब के नेतृत्व वाले संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (IOC) को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि आप इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं, तो मैं प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व में उन इस्लामिक देशों की बैठक बुलाने के लिए मजबूर हो जाऊंगा जो कश्मीर के मुद्दे पर हमारे साथ हैं।
ये भी पढ़ें
कोरोना संक्रमित होने के बाद हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर अगस्त के आखिर तक रोक लगाई