• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pak defence minister warns India on Surgical strike
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (09:31 IST)

बौखलाया पाक बोला, भारत के लक्षित हमले का माकूल जवाब देंगे

Pak defence minister पाकिस्तान रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ लक्षित हमले करने का दुस्साहस
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को भारत को चेतावनी दी कि अगर उसने उसके देश के भीतर लक्षित हमले करने का दुस्साहस किया तो ‘माकूल जवाब’ दिया जाएगा। आसिफ ने यह भी दावा किया कि भारत पाकिस्तान के साथ न तो बातचीत की प्रक्रिया जारी रखना चाहता है और न ही तनाव घटाना चाहता है।
 
आसिफ ने सीनेट के सत्र के दौरान कहा, 'अगर भारत लक्षित हमले करता है तो उसे ऐसा जवाब दिया जाएगा, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।' वह सीनेटर सहर कामरान द्वारा नियंत्रण रेखा और अस्थायी सीमा पर संघर्ष विराम के कथित उल्लंघनों से पैदा हुई स्थिति के संबंध में पेश किए गए प्रस्ताव पर बोल रहे थे।
 
उन्होंने लक्षित हमलों के भारत के दावों को ‘निराधार और गलत’ बताया। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने दावा किया कि भारत कश्मीर में उग्रवाद को सीमा पार घुसपैठ और आतंकवाद से जोड़ने का विफल प्रयास कर रहा है। (भाषा)