शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Overseas Indians get great facility in passport
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 अक्टूबर 2020 (18:39 IST)

प्रवासी भारतीयों को अब Passport में मिली यह बड़ी सुविधा

प्रवासी भारतीयों को अब Passport में मिली यह बड़ी सुविधा - Overseas Indians get great facility in passport
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) एवं अन्य स्थानों पर प्रवासी भारतीय (Overseas Indians) अपने पासपोर्ट (Passport) में अब विदेशों का स्थानीय पता दर्ज करा सकेंगे। यह जानकारी दुबई में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने दी।
 
दुबई में भारतीय दूतावास के अधिकारी सिद्धार्थ कुमार बरेली ने ‘गल्फ न्यूज’ को बताया कि भारत की सरकार ने निर्णय किया है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय नागरिक संबंधित देश का स्थानीय पता पासपोर्ट में दर्ज करा सकेंगे ताकि उन लोगों को सहयोग किया जा सके, जिनके पास भारत में स्थायी या वैध पता नहीं है।
 
उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि यूएई में लंबे समय से रह रहे कई लोगों के पास भारत में वैध पता नहीं है। वे अपने पासपोर्ट में यूएई का स्थानीय पता दर्ज करा सकते हैं।’
 
खबर में बताया गया कि किराये के मकान में या अपने मकान में रहने वाले भारतीय प्रवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जो लोग यूएई का अपना पता देना चाहते हैं, उन्हें नए पासपोर्ट में पता बदलवाने के लिए आवेदन के समय आवास प्रमाण के तौर पर कुछ दस्तावेज देने होंगे।
 
बरेली ने कहा कि यूएई में आवास प्रमाण के तौर पर बिजली और पानी का बिल या किराया एग्रीमेंट, मालिकाना हक वाले दस्तावेज दे सकते हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
DU के कुलपति योगेश त्यागी पर गिरी गाज, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए जांच के आदेश