शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India-Australia boxing day test match
Written By
Last Modified: मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020 (19:28 IST)

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति को लेकर आश्वस्त : विक्टोरिया सरकार

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों की उपस्थिति को लेकर आश्वस्त : विक्टोरिया सरकार - India-Australia boxing day test match
मेलबर्न। कोरोनावायरस (Coronavirus) के व्यापक खतरे के बावजूद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की अनुमति मिल सकती है, क्योंकि विक्टोरिया सरकार ने कहा है कि वह इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले में प्रशंसकों की उपस्थिति को लेकर बेहद आश्वस्त है।

कोविड-19 महामारी के कारण चार महीने से अधिक समय तक लॉकडाउन रहने के बाद मेलबर्न शीघ्र खुल जाएगा, क्योंकि इस विक्टोरिया प्रांत में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट शृंखला दिसंबर में शुरू होगी, जबकि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच हमेशा की तरह 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलियाई प्रांत विक्टोरिया की प्रांतीय सरकार के प्रमुख डेनियल एंड्रयूज ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दर्शक इस मैच में उपस्थित रहेंगे और प्रशासन इसको लेकर काम कर रहा है। एंड्रयूज ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच निश्चित तौर पर बहुत अलग है। मुझे पूरा विश्वास है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए एमसीजी में दर्शक मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा, मैं यह नहीं जानता कि कितने दर्शकों को अनुमति मिलेगी, लेकिन वहां दर्शक जरूर होंगे। हमें ऐसी सलाह दी गई है और हम इस पर काम कर रहे हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मिशेल स्टार्क बोले- पिछली बार आलोचनाओं से प्रभावित था, अब परवाह नहीं...