मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Oscars2020 : Joaquin Phoenix wins the Oscar for the Best Actor in a Leading Role for the movie Joker
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (11:25 IST)

Oscar 2020 : फिल्म Joker के लिए वाकिन फ़िनिक्स को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड

ऑस्कर अवॉर्ड 2020
लॉस एजिंल्स। 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर 2020 में बेस्ट एक्टर का ‍अवॉर्ड अभिनेता वाकिन फ़िनिक्स को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें फिल्म 'जोकर' के लिए दिया गया। बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड रेनी ज़ेल्वेगर को बायोपिक 'जूडी' में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया।
 
फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड' में बेहतरीन अभिनय के लिए ब्रैड पिट को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 
 
बैड पिट के साथ टॉम हैंक्स, एंथनी हॉपकिन्स, जोए पेस्की और अल पचीनो भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की दौड़ में शामिल थे।
 
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी 'अमेरिकन फैक्ट्ररी' ने जीता। बेस्ट स्क्रीन प्ले अवॉर्ड डायरेक्टर बॉन्ग जून हो को मिला। यह अवॉर्ड उन्हें कोरियन फिल्म 'पैरासाइट' के लिए दिया गया।
 
एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में 'जोजो रैबिट' के लिए ताइका वतीती को चुना गया। 'टॉय स्टोरी 4' बेस्ट एनिमेटेड फिल्म के अवॉर्ड से नवाजी गईं। बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड 'हेयर लव' को दिया गया।
 
'हेयर लव' की डायरेक्टर मैथ्यू चैरी ने अवॉर्ड दिवंगत कोबे ब्रायंट को समर्पित किया। इस साल बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'द नेबर्स विंडो' बनी।
ये भी पढ़ें
Oscars 2020 में शामिल नहीं हुई प्रियंका चोपड़ा, थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर निराश फैंस के लिए लिखा मैसेज