गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Thailand's Prime Minister said, due to personal trouble, the attacker fired at the mall
Written By
Last Updated : रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (13:20 IST)

थाईलैंड में पूर्व सैनिक ने मॉल में क्यों चलाई गोलियां, 26 की मौत

थाईलैंड में पूर्व सैनिक ने मॉल में क्यों चलाई गोलियां, 26 की मौत - Thailand's Prime Minister said, due to personal trouble, the attacker fired at the mall
नाखोन रत्चासिमा। थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओ चा ने रविवार को बताया कि एक मॉल में भीषण गोलीबारी करने वाले हमलावर ने किसी निजी परेशानी के चलते यह हमला किया। प्रयुत ने कहा, यह थाईलैंड में अप्रत्याशित है और मैं चाहता हूं कि ऐसा दोबारा कभी ना हो।

प्रयुत ने बताया कि बंदूकधारी के हमले का मकसद एक घर की बिक्री से जुड़ा है। हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी कर दी थी, जिसमें करीब 26 लोग मारे गए।

पुलिस और हमलावर के बीच यह मुठभेड़ करीब 17 घंटे तक चली, जिसमें थाईलैंड की विशिष्ट पुलिस इकाइयों के कमांडो ने हमलावर को मार गिराया। हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था।
ये भी पढ़ें
GST से राज्यों को भारी नुकसान, 35,000 करोड़ का मुआवजा देगी मोदी सरकार