• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. shooting in Thailand mall
Written By
Last Updated : रविवार, 9 फ़रवरी 2020 (09:15 IST)

थाईलैंड के मॉल में बंदूकधारी ने बरसाई गोलियां, 20 की मौत

थाईलैंड के मॉल में बंदूकधारी ने बरसाई गोलियां, 20 की मौत - shooting in Thailand mall
बैंकॉक। थाईलैंड के एक मॉल में एक बंदूकधारी ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर कम से कम 20 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। सशस्त्र पुलिस ने कई दर्जन लोगों को मॉल के भीतर से बचाया। पुलिस ने मुठभेड़ में हमलावर को मार गिराया। 

‘क्राइम सप्रेशन डिवीजन’ के प्रमुख जीराभोब भुरिदेज ने बताया कि हमलावर करीब 30 मिनट पहले (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार देर रात दो बजे से) मारा गया। स्वास्थ्य मंत्री और पुलिस प्रमुख दोनों ने बंदूकधारी के मारे जाने की पुष्टि की है।
 
हमलावर ने पूर्वोत्तर थाईलैंड के नाखोन रत्चासिमा शहर स्थित एक मॉल में शनिवार को गोलीबारी की थी। हमलावर का नाम सार्जेंट मेजर जकरापंत थोम्मा था, जो एक सैनिक था।
 
बंदूकधारी ने फेसबुक पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है और 'क्या मुझे आत्मसमर्पण करना चाहिए' एवं 'कोई भी मौत से नहीं बच सकता' जैसी बातें लिखी हैं।
 
फेसबुक वीडियो में (बाद में जिसे हटा दिया गया) हमलावर सेना का हेलमेट पहने हुए खुली जीप में सवार है और कहा रहा, 'मैं थक गया हूं... मैं अब उंगलियों को और नहीं दबा सकता।' वीडियो में वह अपने हाथ से बंदूक ट्रिगर का निशान बनाता दिखता है।'
 
ये भी पढ़ें
चीन में corona virus से 800 से ज्यादा की मौत, एक्शन में WHO