• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama supports Hillary Clinton in US election
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 10 जून 2016 (09:24 IST)

ओबामा करेंगे हिलेरी के लिए प्रचार

Barack Obama
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति उम्‍मीदवार बनने के लिए जरूरी आंकड़े को जुटाने के बाद पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का पूरजोर समर्थन करने हुए कहा कि व्हाइट हाउस के लिए हिलेरी के जितना योग्य कोई और दूसरा उम्मीदवार नहीं है।
 
ओबामा ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं से एक जुट होने का आह्वान करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि मैं पूरी तरह श्रीमती क्लिंटन के साथ हूं और पूरी ताकत के साथ उनके चुनाव अभियान में शामिल होना चाहता हूं।
 
आठ वर्षों से अमेरिका के राष्ट्रपति के पद पर काबिज ओबामा की लोकप्रियता मतदाताओं के बीच काफी ज्यादा है और हिलेरी को उनके समर्थन की घोषणा से उनके अभियान को मजबूती मिलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रूस ने खत्म किया सुखोई 27 का बेड़ा