• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Obama-Modi to meet in Laos
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 8 सितम्बर 2016 (09:02 IST)

लाओस में आज ओबामा की मोदी से मुलाकात

Barak Obama
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लाओस के वियंतिन में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन के इतर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे।
 
व्हाइट हाउस की ओर से प्रेस के लिए रोजाना जारी किए जाने वाले बयान में कहा गया कि दोपहर के वक्त राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद दोनों नेता संक्षिप्त बयान दे सकते हैं ।
 
पिछले दो साल में यह मोदी और ओबामा की आठवीं मुलाकात होगी। दोनों नेता पहली बार सितंबर 2014 में तब मिले थे जब ओबामा के न्योते पर मोदी वॉशिंगटन डीसी गए थे।
 
बीते रविवार को चीन के होंगझाउ में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने ओबामा से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में ओबामा ने एक मुश्किल वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में जीएसटी सुधार पर साहसिक नीतिगत’’ कदम उठाने के लिए भारत की तारीफ की थी।
 
मोदी से मुलाकात के तुरंत बाद ओबामा लाओस में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर सकते हैं। संवाददाता सम्मेलन के बाद ओबामा जापान के योकोटा से होते हुए अमेरिका रवाना हो जाएंगे। योकोटा में उनके विमान के लिए ईंधन लिया जाएगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर केजरीवाल से धक्का-मुक्की...