बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea, South Korea, Kim Jong Un, high level talks
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 मई 2018 (09:13 IST)

उत्तर कोरिया फिर नाराज, दक्षिण कोरिया से नहीं करेगा बात

उत्तर कोरिया फिर नाराज, दक्षिण कोरिया से नहीं करेगा बात - North Korea, South Korea, Kim Jong Un, high level talks
वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास के कारण उसके पास दक्षिण कोरिया के साथ होने वाली उच्चस्तरीय वार्ता स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है क्योंकि यह दोनों कोरियाई देशों के बेहतर हुए संबंधों के खिलाफ है।


दक्षिण कोरिया के एकता मंत्रालय ने कल कहा कि वार्ता का लक्ष्य उन योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करना था जो 27 अप्रैल के कोरियाई शिखर सम्मेलन के बाद निकलकर सामने आई थी जिसमें कोरिया युद्ध का औपचारिक अंत करना और 'पूर्ण परमाणु निशस्त्रीकरण' करना शामिल था।

उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल एजेंसी ने अमेरिका-दक्षिण कोरिया सैन्य अभ्यास को 'उकसावे' की कार्रवाई बताते हुए कहा कि उत्तर कोरिया के पास बातचीत स्थगित करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है।

दक्षिण कोरिया ने कहा, उत्तर कोरिया का निर्णय खेदजनक : दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय ने कहा है कि उत्तर कोरिया का दोनों कोरियाई देशों के बीच मंत्रिमंडलीय स्तर की वार्ता को स्थगित करने का निर्णय खेदजनक है और यह अप्रैल में दोनों देशों के बीच किए गए वायदे के खिलाफ है।

मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ते-ह्युन ने बयान में कहा, अमेरिका-दक्षिण कोरिया के बीच वार्षिक संयुक्त हवाई युद्धाभ्यास का हवाला देकर उत्तर कोरिया का दोनों कोरियाई देशों के बीच होने वाली उच्चस्तरीय वार्ता को एकतरफा स्थगित करने का निर्णय खेदजनक है। यह पनमुनजोम के शिखर सम्मेलन की घोषणा के खिलाफ है। ह्युन ने उत्तर कोरिया से बातचीत के मार्ग पर दोबारा लौटने की अपील की। इस आशय का बयान उत्तर कोरिया के पास भेजा जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
छात्रों को बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल गिरफ्तार