उत्तर कोरिया ने आगे बढ़ाया 'समय', जानिए क्यों...
सोल। उत्तर कोरिया ने अपने बदले हुए रुख का परिचय देते हुए अपनी घड़ियों के समय को आधे घंटे आगे करते हुए उसे दक्षिण कोरिया के टाइम जोन से मिला लिया। उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
पिछले सप्ताह दोनों कोरियाई देशों के बीच हुई शिखर बैठक के बाद उत्तर कोरिया ने यह कदम उठाया है।
उ. कोरिया की सरकारी संवाद एजेंसी केसीएनए ने कहा कि ऐतिहासिक उत्तर-दक्षिण शिखर बैठक के बाद समय को फिर से निर्धारित करना पहला व्यावहारिक कदम है ताकि उत्तर एवं दक्षिण को एक करने की प्रक्रिया को तेजी दी जा सके। (भाषा)