• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. north korea ready for nuclear test, US warns
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 13 अप्रैल 2017 (10:59 IST)

उत्तर कोरिया फिर परमाणु परीक्षण के लिए तैयार, अमेरिका ने धमकाया...

उत्तर कोरिया फिर परमाणु परीक्षण के लिए तैयार, अमेरिका ने धमकाया... - north korea ready for nuclear test, US warns
वॉशिंगटन। निगरानी समूह 38 नॉर्थ की खबर के मुताबिक उत्तर कोरिया पुंग्ये री परमाणु परीक्षण स्थल से परमाणु परीक्षण करने को तैयार है। निगरानी समूह ने परीक्षण स्थल को पूरी तरह तैयार बताया है। इस बीच अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने प्योंगयांग को धमकाते हुए कहा कि सैन्य विकल्प तैयार हैं।
 
उत्तर कोरिया से संबंधित विश्लेषण करने वाली वेबसाइट ने कहा, 'उत्तर कोरिया के पुंग्ये री परमाणु परीक्षण स्थल की 12 अप्रैल से ली गई कमर्शियल सैटेलाइट इमेजनरी बताती है कि नॉर्थ पोर्टल पर लगातार गतिविधियां हो रही हैं, मुख्य प्रशासनिक क्षेत्र में नई गतिविधियां हो रही हैं और कमांड सेंटर के इर्दगिर्द कुछ अधिकारी नजर आ रहे हैं।'
 
उत्तर कोरिया द्वारा किए गए कई मिसाइल परीक्षणों ने अमेरिका की चिंता बढ़ा दी है, अंदेशा है कि प्योंगयांग जल्द ही अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित कर सकता है जो परमाणु आयुध को अमेरिका की धरती तक भेजने में सक्षम हो।
 
अटकलें हैं कि देश अपने संस्थापक किम इल सुंग की 105वीं जयंती के मौके पर शनिवार को मिसाइल परीक्षण या एक और परमाणु परीक्षण कर सकता है। यदि ऐसा होता है तो यह उसका छठा परीक्षण होगा।
 
बुधवार रात वॉइस ऑफ अमेरिका ने अमेरिकी सरकार और अन्य सूत्रों के हवाले से कहा कि उत्तर कोरिया ने परमाणु उपकरण को तैनात कर दिया है और शनिवार सुबह वह उसे दाग सकता है।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खुलासा! अब टीवी से भी हो सकती है आपकी जासूसी