शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea ballistic missile
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (21:54 IST)

उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

उत्तर कोरिया ने किया बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण - North Korea ballistic missile
सोल। उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर रविवार को एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी तथा दक्षिण कोरियाई सेना सूत्रों ने कहा कि इस परीक्षण की मारक क्षमता से पता चलता है कि यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) नहीं है।  व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है तथा राष्ट्रपति कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि ट्रम्प ने एक संवाददाता द्वारा दक्षिण कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि सोल तथा वाशिंगटन मिसाइल परीक्षण की विस्तृत जानकारी का विश्लेषण कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि सेना परीक्षण का आंकलन कर रहे हैं कि यह मुसुदान मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी क्षमता तीन हजार किलोमीटर है। 
 
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा मिसाइल परीक्षण के बाद जापान के समुद्र में गिरा लेकिन यह देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में नहीं आता है। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी के अनुसार अमेरिकी सेना को भी उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण का पता चला है तथा इसका आंकलन किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रियल एस्टेट अधिनियम के तहत न्यायाधिकरण का गठन करें राज्य : नायडू