Last Modified: स्टॉकहोम ,
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (16:14 IST)
तीन ब्रिटिश वैज्ञानिकों को मिलेगा भौतिकी का नोबल पुरस्कार
स्टॉकहोम। ब्रिटिश भौतिक विज्ञानी डेविड थौलेस, डंकन हल्डेन और माइकलकोस्टरलित्ज को पदार्थ के अजूबे रूप की खोज के लिए संयुक्त रूप से वर्ष 2016 के भौतिकी का नोबल पुरस्कार दिया जाएगा।
नोबल समिति ने स्वीडन में तीनों ब्रिटिश भौतिकीविद् को संयुक्त रूप वर्ष 2016 के भौतिकी का नोबल पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के भौतिकी के नोबल पुरस्कार विजेताओं ने एक अज्ञात विश्व द्वार को खोला है। इन्होंने पदार्थ के विभिन्न चरणों की सैद्धांतिक खोज की है जिससे वैज्ञानिकों को नए पदार्थों को डिजाइन करने में मदद मिलती है।
इस पुरस्कार के तहत मिलने वाली राशि का आधा हिस्सा डेविड थौलेस को जबकि शेष आधा एफ डंकन हल्डेन और जे. माइकल कोस्तरलित्ज को संयुक्त रूप से दिया जाएगा। (वार्ता)