शनिवार, 26 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. New Zealand, Muslim, Auckland
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (19:52 IST)

न्यूजीलैंड में हिजाब पहने महिला पर नस्लीय टिप्पणी

न्यूजीलैंड में हिजाब पहने महिला पर नस्लीय टिप्पणी - New Zealand, Muslim, Auckland
मेलबर्न। न्यूजीलैंड में हिजाब पहने हुए एक मुस्लिम महिला और उसके दोस्तों पर नस्ली टिप्पणी की गई और उन पर बीयर की बोतल फेंकी गई। यह घटना ऑकलैंड शहर की है जहां 28 साल की महपारा खान और उनके चार दोस्तों को इस नस्ली दुव्यर्वहार का सामना करना पड़ा।
ये लोग सफर से ऑकलैंड लौट रहे थे और उसी दौरान हंटले इलाके में शौचालय जाने के लिए रुके। वहां से गुजर रही एक महिला ने इनको अपशब्द कहे। खान ने इस घटना का वीडियो बनाया और इसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया।

इस वीडियो में दिख रहा है कि एक अन्य महिला अपने हाथ में केन ली हुई जिसमें लगता है अल्कोहोल है।
 
मुस्लिम महिला ने कहा कि अचानक से यह महिला शौचालय से बाहर निकली और हमें अपशब्द कहने लगी। इसके बाद उसने मुझ पर और दो दोस्तों पर बीयर की बोतल फेंकी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनको वीडियो के बारे में जानकारी है और औपचारिक शिकायत भी मिल गई है। इस्लामिक वूमेंस काउंसिल की प्रवक्ता अंजुम रहमान ने कहा कि वह इस घटना से दुखी हैं, लेकिन हैरान नहीं हैं। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में कुछ लोग ही इस तरह से व्यवहार करते हैं।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने पाकिस्तानी को दिया यह झटका