शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US, Pakistan Senate delegation
Written By
Last Modified: रविवार, 12 फ़रवरी 2017 (19:58 IST)

अमेरिका ने पाकिस्तानी को दिया यह झटका

अमेरिका ने पाकिस्तानी को दिया यह झटका - US, Pakistan Senate delegation
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी सीनेट के उप सभापति को अमेरिका ने वीजा देने से इंकार कर दिया है जिससे दो सदस्य प्रतिनिधिमंडल का प्रस्तावित अमेरिकी दौरा रद्द हो गया है।
उप सभापति और जमीयत उलेमा इस्लाम के महासचिव मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 13 और 14 फरवरी को होने वाली इंटर-पार्लियामेंटरी यूनियन की बैठक में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क जाने वाले थे। वह दो दिवसीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे।
 
समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार सूत्रों ने बताया कि ‘‘हैदरी के वीजा को स्थगन की स्थिति रख दिया गया जिसका मतलब यह हुआ कि तकनीकी रूप से इंकार किया गया है। सीनेटर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवनिवृत्त) सलाहुद्दीन तिरमिजी भी हैदरी के साथ अमेरिका जाने वाले थे और उनको दो दिन पहले ही अमेरिकी वीजा प्रदान कर दिया गया था।
 
पाकिस्तानी सीनेट के सभापति रजा रब्बानी के निर्देश पर दोनों सीनेटरों की यात्रा को अब रद्द कर दिया गया है। इससे कुछ दिन पहले अमेरिका की एक अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित शासकीय आदेश को बहाल करने से इंकार कर दिया जिसके तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के अमेरिका में दाखिल होने पर रोक लगाई गई थी। इसमें हालांकि पाकिस्तान का नाम नहीं हैं।

आधिकारिक सूत्रों के हवाले से पाकिस्तानी अखबार ने कहा कि सीनेट सचिवालय ने दो सप्ताह पहले दोनों सीनेटरों के वीजा के लिए आवेदन किया था। रब्बानी ने अपने सचिवालय को निर्देश जारी किया है कि मुद्दे के हल होने तक किसी अमेरिकी शिष्टमंडल या राजनयिक को तवज्जो नहीं दी जाए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रक्त की कमी दूर करने वाला गेहूं विकसित