गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. नवाज शरीफ की हालत बेहद चिंताजनक, वजन भी 7 किलोग्राम घटा
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 अक्टूबर 2019 (18:15 IST)

नवाज शरीफ की हालत बेहद चिंताजनक, वजन भी 7 किलोग्राम घटा

Nawaz Sharif | नवाज शरीफ की हालत बेहद चिंताजनक, वजन भी 7 किलोग्राम घटा
लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री एवं पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता नवाज शरीफ की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। उनका वजन भी 7 किलोग्राम घट गया है और शरीर के कई महत्वपूर्ण अंग सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री के निजी डॉक्टर अदनान खान ने मंगलवार को कई ट्वीट कर नवाज शरीफ की सेहत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि खून में प्लेटलेट्स की कमी और दिल के दौरे से पूर्व प्रधानमंत्री के गुर्दे सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं। इससे उनकी स्थिति और खराब हुई है।
डॉ. खान ने कहा कि नवाज शरीफ के खून में ग्लूकोज की मात्रा कम हो गई है और रक्तचाप भी सही नहीं है। शरीफ मेडिकल सिटी के मुख्य कार्यकारी ने कहा कि डॉक्टरों को नवाज शरीफ की सही बीमारी के बारे में भी पता लगाने में दिक्कतें आ रही हैं और इसकी वजह से पूर्व प्रधानमंत्री की सेहत के लिए जोखिम बढ़ा हुआ है।
 
इस बीच अस्पताल सूत्रों ने बताया कि नवाज शरीफ का वजन 7 किलो तक घट गया है तथा अस्पताल में दाखिल किए जाने से पहले उनका वजन 107 किलोग्राम था, जो अब 100 किलोग्राम रह गया है।

पूर्व प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य खराब होने पर चिकित्सा जांच और उपचार के लिए पिछले सप्ताह जेल से लाहौर के सर्विसेज अस्पताल लाया गया था। प्लेटलेट्स की संख्या अचानक घट जाने से उनका स्वास्थ्य काफी बिगड़ गया था।
ये भी पढ़ें
समुद्र में मछलियों का निवाला बनेगा खूंखार आतंकी अबू बक्र अल बगदादी