• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nawaz Sharif, Kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जनवरी 2017 (17:01 IST)

कश्मीर पाकिस्‍तान का अभिन्न हिस्सा : नवाज शरीफ

Nawaz Sharif । कश्मीर पाकिस्‍तान का अभिन्न हिस्सा : नवाज शरीफ - Nawaz Sharif, Kashmir
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर को देश का अभिन्न हिस्सा बताया और एक बार फिर भारत को भड़काने का प्रयास करते हुए हिज्बुल मुजाहिदीन के मृत आतंकवादी बुरहान वानी को ऊर्जावान एवं करिश्माई नेता बताया।
उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर आयोजित 2 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संसदीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए कश्मीरी लोगों के संघर्ष को लेकर उनकी भावना एवं संकल्प की सराहना की।
 
रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार शरीफ ने कहा कि हमारा दिल हमारे कश्मीरी भाइयों के साथ धड़कता एवं दुखी होता है। उन्होंने कश्मीर के पाकिस्तान का अभिन्न हिस्सा होने की बात पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया को कश्मीर की नीति को लेकर भारत से कहना चाहिए कि बहुत हो चुका।
 
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने दावा किया कि ऊर्जावान एवं करिश्माई कश्मीरी नेता बुरहान वानी ने कश्मीर के आंदोलन को एक नया मोड़ दिया। उन्होंने 8 जुलाई को सुरक्षाबलों के हाथों वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर में शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए वहां के लोगों पर भारत की कथित आक्रामकता को लेकर अफसोस जताया।
 
शरीफ ने कहा कि हर पाकिस्तानी कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार के लिए संघर्ष का समर्थन करता है। पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को उनके संघर्ष में नैतिक, राजनीतिक और कूटनीतिक समर्थन देता रहेगा और उनके अधिकारों के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आत्मा को झकझोरता रहेगा।
 
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने कश्मीर की स्थिति से वाकिफ कराने के लिए महत्वपूर्ण देशों में अपने विशेष दूत भेजे। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र में अपने संबोधन में यह मुद्दा उठाया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिटकॉइन की विनिमय दर उछाल पर