• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. NASA astronaut departs from space station, plans to land at sea
Written By
Last Modified: रविवार, 2 अगस्त 2020 (10:39 IST)

नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना, समुद्र में उतारने की योजना

नासा के अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना, समुद्र में उतारने की योजना - NASA astronaut departs from space station, plans to land at sea
केप केनवरल। स्पेसएक्स द्वारा भेजे गए पहले अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौटने के लिए शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और उन्हें सीधे समुद्र में उतारने की योजना है। नासा के डग हर्ली और बॉब बेनकेन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और वह रविवार दोपहर तक मैक्सिको की खाड़ी में उतरेंगे।

फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर उष्णकटिबंधीय तूफान ‘इसायस’ के पहुंचने की आशंका के बावजूद नासा ने कहा कि पेंसाकोला तट पर मौसम अनुकूल लग रहा है। नासा 45 वर्ष में पहली बार किसी अंतरिक्ष यात्री को सीधे समुद्र में उतार रहा है। आखिरी बार अमेरिका-सोवियत के संयुक्त मिशन अपोलो-सोयुज को 1975 में समुद्र में उतारा गया था। हर्ली ने अंतरिक्ष केंद्र से कहा, दो महीने शानदार रहे।

नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से हर्ली और बेनकेन के 30 मई को रवाना होने के साथ ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष में लोगों को भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन गई। अब स्पेसएक्स अंतरिक्ष से लोगों को वापस धरती पर लाने वाली पहली कंपनी बनने की कगार पर है।(भाषा)
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से सबसे अधिक 15,316 की मौत