शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. More then 2500 dies in US Drone attack in Pakistan
Written By
Last Modified: इस्लामाबाद , शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (15:15 IST)

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,714 लोगों की मौत

पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमलों में 2,714 लोगों की मौत - More then 2500 dies in US Drone attack in Pakistan
इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों और चरमपंथियों को निशाना बनाकर जनवरी 2004 से अभी तक कुल 409 ड्रोन हमले किए हैं जिनमें 2,714 लोग मारे गए हैं जबकि 728 अन्य घायल हुए हैं।
 
डॉन में शुक्रवार को प्रकाशित खबर के अनुसार, सीआईए संचालित इन ड्रोन द्वारा बजाउर, बानू, हांगू, खैबर, खुर्रम, मोहमंद, उत्तरी वजीरिस्तान, मुश्की, ओरक्जई और दक्षिण वजीरिस्तान में हमले किए गए। सबसे ज्यादा ड्रोन हमले 2008 से 2012 के बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासनकाल में हुए।
 
नेशनल काउंटर टेररिज्म ऑथोरिटी (नाक्टा) के सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने लिखा है कि इस अवधि में 336 हवाई हमले हुए जिनमें 2,282 लोगों की जान गई और 658 लोग घायल हुए।
 
अधिकारियों ने बताया कि अकेले 2010 में 117 हमले हुए जिनमें 775 लोग मारे गए और 193 लोग घायल हो गए थे।
 
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमए-एल) के कार्यकाल में 2013 से 2018 तक 65 ड्रोन हमले हुए। इनमें 301 लोग मारे गए जबकि 70 अन्य घायल हुए। 2018 में दो ड्रोन हमले हुए जिनमें एक व्यक्ति मारा गया और एक अन्य घायल हुआ।
 
तहरीक-ए-पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गया। तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर भी ऐसे ही ड्रोन हमले में मारा गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा हमला, नोटबंदी कालेधन को सफेद करने का घोटाला