शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chinese Virtual News Reader
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 नवंबर 2018 (09:54 IST)

चीन में समाचार पढ़ते हुए नजर आएंगे वर्चुअल न्यूज रीडर

चीन में समाचार पढ़ते हुए नजर आएंगे वर्चुअल न्यूज रीडर - Chinese Virtual News Reader
बीजिंग। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने गुरुवार को दर्शकों के सामने एक वर्चुअल न्यूज रीडर (समाचार-वाचक) पेश किया।


शिन्हुआ ने दावा किया है कि समाचार पढ़ने वाला ये न्यूज रीडर ठीक उसी तरह समाचार पढ़ सकता है, जिस प्रकार से पेशेवर न्यूज रीडर खबरें पढ़ते हैं। अंग्रेजी बोलने वाला ये न्यूज रीडर अपनी पहली रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बोलता है, हैलो, आप देख रहे हैं इंग्लिश न्यूज कार्यक्रम।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के लिए इस तकनीक को विकसित करने के लिए चीनी सर्च इंजन सोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वर्चुअल न्यूज रीडर अपने पहले वीडियो में कहता है, मैं आपको सूचनाएं देने के लिए लगातार काम करूंगा, क्योंकि मेरे सामने लगातार टेक्स्ट टाइप होते रहेंगे। मैं आपके सामने सूचनाओं को एक नए ढंग से प्रस्तुत करने वाला अनुभव लेकर आऊंगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार का बड़ा दांव, जापान के सामने रखा बुलेट ट्रेन के कोच निर्माण का प्रस्ताव