बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. More than 200 people killed in conflict in Syria
Last Updated :बेरूत , शनिवार, 8 मार्च 2025 (09:49 IST)

सीरिया में सरकारी बलों और असद समर्थकों के बीच संघर्ष में 200 से अधिक लोगों की मौत

Bashar al Assad
Conflict in Syria: सीरिया (Syria) की नई सरकार समर्थित लड़ाकों और अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों के बीच गुरुवार और शुक्रवार को झड़पों में बड़ी संख्या में लोग मारे गए। ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' (Syrian Observatory for Human Rights) ने यह जानकारी दी। मानवाधिकार संगठन के अनुसार ये हमले अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के समर्थकों द्वारा सरकारी सुरक्षा बलों पर किए गए हमलों के जवाब में किए गए। गांवों पर हमले गुरुवार को शुरू हुए और शुक्रवार को भी जारी रहे।ALSO READ: सीरिया में फिर भड़की हिंसा, असद समर्थक लड़ाकों ने की 70 लोगों की हत्‍या
 
मानवाधिकार समूह के अनुसार हालिया झड़पें तब शुरू हुईं जब सरकारी बलों ने गुरुवार को तटीय शहर जबलेह के पास एक वांछित व्यक्ति को हिरासत में लेने की कोशिश की। इस दौरान असद के वफादारों ने उन पर घात लगाकर हमला कर दिया।ALSO READ: सीरिया में बशर सत्ता के पतन के बाद आतंकवाद बढ़ने का खतरा
 
हमले में 69 पुरुषों की मौत : 'सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स' के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को नई सरकार समर्थित लड़ाकों ने शीर, मुख्तारिएह और हफ्फा गांवों पर हमला किया जिसमें 69 पुरुषों की मौत हो गई, किसी महिला को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। संगठन के प्रमुख रामी अब्दुर्रहमान ने कहा कि उन्होंने सामने दिखाई देने वाले हर आदमी की हत्या कर दी। बेरूत के 'अल-मायदीन' टीवी ने भी अपनी एक खबर में 3 गांवों पर हमलों की जानकारी दी और कहा कि सिर्फ मुख्तारिएह गांव में हमले में 30 से अधिक पुरुष मारे गए।ALSO READ: उत्तरी सीरिया में कार बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत, कई घायल
 
दिन में झड़पों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए : मानवाधिकार संगठन के अनुसार 2 दिन में झड़पों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। गांवों में बदले की भावना से किए गए हमलों में मारे गए लगभग 140 लोगों के अलावा मृतकों में सीरिया के सरकारी बलों के कम से कम 50 सदस्य और असद के प्रति वफादार 45 लड़ाके शामिल हैं। मार्च 2011 से सीरिया में जारी गृहयुद्ध में 5 लाख से ज्यादा लोग मारे गए हैं और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
 
सीरिया के अधिकारियों ने हमले की बात को स्वीकार किया है लेकिन मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। दिसंबर की शुरुआत में इस्लामी समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व वाले विद्रोही समूहों द्वारा असद की सरकार को गिराए जाने के बाद से दोनों पक्षों के बीच झड़पें जारी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
आतिशी बोलीं, फोन तक रही हैं महिलाएं, कब आएगा 2500 रुपए बैंक में जमा होने का मैसेज