• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 मार्च 2021 (15:28 IST)

बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि

Narendra Modi | बांग्लादेश के स्वतंत्रता सेनानियों को मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ढाका। राष्ट्रपति बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी 'मुजीब वर्ष' सहित अन्य कार्यक्रमों व समारोहों के सिलसिले में शुक्रवार को यहां पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सावर स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक का दौरा किया और 1971 में बांग्लादेश की आजादी के लिए हुई लड़ाई के नायकों को श्रद्धांजलि दी।

 
उन्होंने स्मारक स्थल पर अर्जुन का एक पौधा भी लगाया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा कि बांग्लादेश के शहीदों के पराक्रम के सम्मान में यह पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया कि बांग्लादेश की मुक्ति संग्राम के वीर नायकों को श्रद्धांजलि देते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी।
 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर भी किए। इससे पहले ढाका पहुंचने पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा है। यह यात्रा शेख मुजीबुर रहमान की जन्‍मशताब्‍दी, भारत और बांग्लादेश के बीच राजनयिक संबंध स्‍थापित होने के 50 वर्ष पूरे होने और बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूरे होने से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने इससे पहले वर्ष 2015 में बांग्लादेश की यात्रा की थी। (भाषा)