• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Modi in Barack Obama Movie
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जुलाई 2016 (07:58 IST)

बराक ओबामा पर बनी फिल्म में नरेंद्र मोदी भी

बराक ओबामा पर बनी फिल्म में नरेंद्र मोदी भी - Modi in Barack Obama Movie
न्यूयॉर्क। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की उपलब्धियों को दर्शाने वाले एक फिल्म में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी संक्षिप्त उपस्थिति रही है। यह मोदी के लिए बड़ा सम्मान है।
यह शॉर्ट फिल्म बुधवार को ओबामा के भाषण से तुरंत पहले डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में दिखाई गई। इसमें मोदी और ओबामा की मुलाकात की एक फाइल फोटो को जगह दी गई है। मोदी के अलावा, अमेरिका से बाहर के जिस नेता को इस वीडियो में जगह दी गई वह यूएन सेक्रेटरी जनरल बान की मून रहे।
 
इस फिल्म में, 8 साल राष्ट्रपति रहते बराक ओबामा की उपलब्धियों को दिखाया गया है। इसमें उनके राष्ट्रपतित्व काल के हर पहलू को जगह दी गई है जिसमें अमेरिका अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने की उनकी कोशिश और अल कायदा आतंकी ओसामा बिन लादेन की मौत को सुपरविजन भी शामिल है।
 
एक हल्के मूड में वह क्रिसमस कैरल भी गा रहे हैं। 5 मिनट के इस भावुक वीडियो का उद्देश्य ओबामा के आलोचकों की सोच को नर्म करना बताया जा रहा है। इस वीडियो में न्यूटाउन, कनैक्टिकट के सैंडी हुक एलिमेंट्री स्कूल में नरसंहार पर ओबामा की भावुक प्रतिक्रिया भी दिखाई गई है। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
द्रोणा गिरी पर्वत पर हो रही है संजीवनी बूटी की तलाश