Last Updated :मनीला , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (10:36 IST)
मिस फ्रांस बनीं मिस यूनिवर्स
फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स की वार्षिक प्रतियोगिता का ताज इस साल फ्रांस की दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के सिर रखा गया है।
उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर लील की इरिस मितेनेयर ने प्रतियोगिता के प्रस्तोता स्टीव हर्वे के अंतिम सवाल के जवाब में आज कहा कि अगर वह अंतिम तीन प्रतिभागियों में भी शामिल होंगी तो वह खुद को सम्मानित महसूस करेगी। लेकिन जब प्रतियोगित के परिणाम की घोषणा हुई और वह 86 प्रतिभागियों के बीच विजेता घोषित की गईं तो वह स्वयं आश्चर्यचकित रह गईं।
इस प्रतियोगिता में मिस हैती :25 वर्षीय: राकेल पेलिसीयर फर्स्ट रनरअप रहीं। पेलिसीयर उन लोगों में से हैं जो साल 2010 में हैती में आए भयानक भूकंप में जीवित बच गए थे। भूकंप से उनका गृहनगर पूरी तरह से तबाह हो गया था। (भाषा)