• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Miss France Wins Miss Universe 2017
Written By
Last Updated :मनीला , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (10:36 IST)

मिस फ्रांस बनीं मिस यूनिवर्स

मिस फ्रांस बनी मिस यूनिवर्स | Miss France Wins Miss Universe 2017
फिलीपीन में आयोजित मिस यूनिवर्स की वार्षिक प्रतियोगिता का ताज इस साल फ्रांस की दंत चिकित्सा की 23 वर्षीय छात्रा के सिर रखा गया है।
उत्तरी फ्रांस के छोटे से शहर लील की इरिस मितेनेयर ने प्रतियोगिता के प्रस्तोता स्टीव हर्वे के अंतिम सवाल के जवाब में आज कहा कि अगर वह अंतिम तीन प्रतिभागियों में भी शामिल होंगी तो वह खुद को सम्मानित महसूस करेगी। लेकिन जब प्रतियोगित के परिणाम की घोषणा हुई और वह 86 प्रतिभागियों के बीच विजेता घोषित की गईं तो वह स्वयं आश्चर्यचकित रह गईं।
 
इस प्रतियोगिता में मिस हैती :25 वर्षीय: राकेल पेलिसीयर फर्स्ट रनरअप रहीं। पेलिसीयर उन लोगों में से हैं जो साल 2010 में हैती में आए भयानक भूकंप में जीवित बच गए थे। भूकंप से उनका गृहनगर पूरी तरह से तबाह हो गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा विधायक ने कहा...तो कर्फ्यू लगा देंगे, वीडियो हुआ वायरल