गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. bjp candidate Suresh Rana Video
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (11:09 IST)

भाजपा विधायक ने कहा...तो कर्फ्यू लगा देंगे, वीडियो हुआ वायरल

UP Election 2017 candidate Suresh Rana Video उत्तर प्रदेश चुनाव 2017
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है। उनके बयान एक वीडियो वायरल हो गया है। उत्तर प्रदेश की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।
राणा उत्तर प्रदेा में भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं। उनका नाम 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में भी आया था। जो वीडियो सामने आया है वह उसमें बोलते हुए दिख रहे हैं- 'यदि हमने मैदान मार दिया तो देवबन्द, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों जिस दिन में जीत कर आऊंगा। इसलिए कह रहा हूं 11 मार्च को शामली से थाना भवन तक भारत माता की जय का जुलुस होगा।'
हालांकि अपने बयान को लेकर उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि यूपी में बीजेपी जीती तो गुंडे पलायन करेंगे और मैंने किसी को धमकी नहीं दी।

वीडियो साभार : एएनआई
ये भी पढ़ें
बजट 2017: रेल यात्रा में छूट के लिए आधार हो सकता है अनिवार्य