भाजपा विधायक ने कहा...तो कर्फ्यू लगा देंगे, वीडियो हुआ वायरल
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश राणा ने विवादित बयान दिया है। उनके बयान एक वीडियो वायरल हो गया है। उत्तर प्रदेश की थाना भवन सीट से उम्मीदवार सुरेश राणा ने एक रैली के दौरान कहा कि अगर वह जीत गए तो कैराना, देवबंद और मुरादाबाद में कर्फ्यू लगा देंगे।
राणा उत्तर प्रदेा में भाजपा के उपाध्यक्ष भी हैं। उनका नाम 2013 में मुजफ्फरनगर में हुए दंगों में भी आया था। जो वीडियो सामने आया है वह उसमें बोलते हुए दिख रहे हैं- 'यदि हमने मैदान मार दिया तो देवबन्द, मुरादाबाद में कर्फ्यू लग जाएगा मित्रों जिस दिन में जीत कर आऊंगा। इसलिए कह रहा हूं 11 मार्च को शामली से थाना भवन तक भारत माता की जय का जुलुस होगा।'
हालांकि अपने बयान को लेकर उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में सफाई देते हुए कहा कि मेरे कहने का मतलब यह था कि यूपी में बीजेपी जीती तो गुंडे पलायन करेंगे और मैंने किसी को धमकी नहीं दी।