शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mexican rapper confesses to dissolving students bodies in acid
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 4 मई 2018 (14:19 IST)

खौफनाक, कुछ रुपयों के लिए दोस्तों को तेजाब में गलाया

खौफनाक, कुछ रुपयों के लिए दोस्तों को तेजाब में गलाया - Mexican rapper confesses to dissolving students bodies in acid
मैक्सिको में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने चंद डॉलरों की खातिर अपने तीन दोस्तों को तेजाब में गला दिया। 
 
यहां के पश्चिमी शहर ग्वाडलाहारा में तीनों कॉलेज प्रोजेक्ट के लिए वीडियो शूट करने गए थे। यहां उनकी दोस्ती 24 साल के यूट्यूब स्टार क्रिश्चियन ओमर पाल्मा गुतिरेज़ से हुई। ओमर ने एक यू ट्यूब चैनल बनाया था, जिसे 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया था। वीडियो में ड्रग्स और अपराधों के कारण बर्बाद होने वाली हिंसक जिंदगी के बारे में बताया गया था। 
 
इसी बीच, ओमर ज्यादा पैसा कमाने के लालच में ड्रग तस्करी गिरोह में शामिल हो गया। इतना ही नहीं उसने इस काम में अपने तीन साथियों को भी फंसा दिया था। पुलिस के मुताबिक ओमर पर आरोप है कि उसने तीनों छात्रों को तेजाब में डुबोकर मार दिया। इतना ही नहीं उसने उनके अवशेष भी गला दिए। 
 
पुलिस की पूछताछ में ओमर ने स्वीकार किया कि वह गैंग के कहने पर हत्याएं करता था और गैंग के विरोधियों को एसिड भरे टैंकों में फेंक दिया करता था। इतना ही नहीं वह एसिड में लोगों के अवशेष तक गला दिया करता था। इसके लिए उसे 160 डॉलर यानी करीब साढ़े 10 हजार रुपए मिल थे। डॉलर के लालच में इस क्रूर व्यक्ति ने अपने दोस्तों को भी नहीं बख्शा। यह घटना को अंजाम देने के बाद तेजाब को नाले में बहा देता था, जबकि अवशेषों को मैदान में फेंक देता था।
चित्र सौजन्य : यूट्यूब
ये भी पढ़ें
ज्वालामुखी फटा, घरों पर गिरा लावा, हड़कंप