मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. twitter asks 330 million users to change passwords
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शुक्रवार, 4 मई 2018 (07:45 IST)

ट्विटर में मिला बग, 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने को कहा

ट्विटर में मिला बग, 33 करोड़ यूजर्स से पासवर्ड बदलने को कहा - twitter asks 330 million users to change passwords
वाशिंगटन। ट्विटर ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण 33 करोड़ उपभोक्ता से अपने पासवर्ड्स बदलने की अपील की है।
 
सोशल नेटवर्किंग साइड ने बताया कि कंपनी की आंतरिक जांच में किसी आंतरिक व्यक्ति द्वारा पासवर्ड्स चोरी करने या उसका गलत इस्तेमाल करने के संकेत नहीं मिले हैं। 
 
ट्विटर सपोर्ट ने अपने ट्वीट में कहा कि हाल ही में हमें पहले से तय पासवर्ड में बग की शिकायत मिली है। हालांकि हमनें उस बग को ठीक कर दिया है और इस दौरान हमें किसी के डाटा में कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। लेकिन कंपनी एहतियातन अपने सभी यूजर्स से अनुरोध करती है कि वह एक बार अपना पासवर्ड जरूर बदल लें।
ये भी पढ़ें
अब उमंग एप पर पासबुक देख सकेंगे पेंशनभोगी