• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Mali emergency
Written By
Last Updated :बमाको , गुरुवार, 21 जुलाई 2016 (10:09 IST)

माली ने फिर लागू किया आपातकाल

Mali
बमाको। माली में घातक हमले के बाद सरकार ने देश में आपातकाल की घोषणा कर दी है। इस हमले में 17 जवान मारे गए हैं और 35 लोग घायल हुए हैं।
 
एक बयान में सरकार ने बुधवार को कहा कि नंपाला में हुए 'आतंकी हमले के पीड़ितों की याद में' गुरुवार से राष्ट्रीय शोक की अवधि शुरू होगी और आपातकाल की अवधि '10 दिन तक जारी रहेगी।' 
 
मंगलवार को हुए इन हमलों के कुछ ही घंटों बाद दो समूहों- एक जिहादी समूह और एक सजातीय समूह- ने सेना के शिविर पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इससे पहले इस साल अप्रैल से 15 जुलाई तक माली में आपातकाल लगा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मायावती पर दयाशंकर की टिप्पणी पर यूपी में बवाल