रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Loo in Canada, Death, Loo
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (10:22 IST)

भयंकर गर्मी की चपेट में कनाडा, लू से 17 लोगों की मौत

भयंकर गर्मी की चपेट में कनाडा, लू से 17 लोगों की मौत - Loo in Canada, Death, Loo
सांकेतिक फोटो

मॉन्ट्रियल। पूर्वी कनाडा में भयंकर गर्मी के कारण पिछले सप्ताह से लेकर अब तक क्यूबेक प्रांत में लू से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। क्षेत्रीय जन स्वास्थ्य निदेशक मायलिन ड्राउइन ने बताया कि 12 लोगों की मौत पूर्वी प्रांत की राजधानी मॉन्ट्रियल में हुई।


'द ट्रिब्यून' अखबार ने बताया कि शहर के पूर्व में स्थित ग्रामीण इलाके में पिछले 48 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टि्वटर पर कहा, लू चलने के कारण क्यूबेक में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति मेरी संवदेनाएं हैं।

उन्होंने कहा, मध्य और पूर्वी कनाडा में गर्मी का प्रकोप जारी रहने की आशंका है, इसलिए अपनी और अपने परिवार की रक्षा सुनिश्चित करें। वर्ष 2010 में मॉन्ट्रियल में लू से करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चीन के दबाव में झुका एयर इंडिया, ताइवान का नाम किया 'चीनी ताइपे'