सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Las Vegas officer shoots through windshield during car chase
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 जुलाई 2018 (14:33 IST)

फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर, कार की विंड स्क्रीन से पिस्टल अड़ाकर ठोंक दी 32 गोलियां

फिल्मी स्टाइल में एनकाउंटर, कार की विंड स्क्रीन से पिस्टल अड़ाकर ठोंक दी 32 गोलियां - Las Vegas officer shoots through windshield during car chase
लॉस एंजिलिस। लॉस वेगास पुलिस के एक अधिकारी ने हैरतअंगेज अंदाज में बदमाशों की कार का पीछा किया और अपनी कार की विंड स्क्रीन से पिस्टल अड़ाकर बदमाशों पर गोलियों की बौझार कर दी। 
 
लॉस वेगास पुलिस के मुताबिक, 11 जुलाई को हुई इस घटना में फिल्मी स्टाइल में पुलिसकर्मी द्वारा की गई गोलीबारी में एक बदमाश की मौत हो गई जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 
बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने पुलिस पर 34 राउंड फायरिंग की। इससे पुलिस की गाड़ी पर गोलियों के निशान बन गए। जवाब में पुलिस अफसर ने 32 राउंड फायरिंग की।
 
लास वेगास पुलिस ने बॉडीकैमरे से शूट किया गया एक फोटो सोमवार को जारी किया। इसमें एक पुलिस अफसर बदमाशों की कार का पीछा करता दिखाई दिया।
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया   
 
ये भी पढ़ें
राजनाथ बोले, कोई नहीं छीन सकता आरक्षण