बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. batti gul meter chalu first look
Written By

शूटिंग शुरू होते ही मस्ती करने लगे शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर, बत्ती गुल मीटर चालु का फर्स्ट लुक

शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' लंबे समय से चर्चा चल रही थी। श्रीनारायण सिंह की इस फिल्म की शूटिंग ज़ोरो-शोरो से चल रही थी और लगता था कि फिल्म की शूटिंग शेड्युल से पहले ही खत्म हो जाएगी। लेकिन फिल्म बीच में ही रुक गई और शेड्युल से लेट हो गई। 
 
अब फिल्म दोबारा फ्लोर पर आ गई है। इसके लिए शाहिद ने भी बिना देरी किए फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। सभी जानते हैं कि शाहिद दोबारा पापा बनने वाले हैं। लेकिन वे अपनी वाइफ के साथ वेकेशन मनाने की जगह पहले फिल्म की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। इससे उनका प्रोफेशनलिस्ज़म दिखता है। शाहिद ने हाल ही में फिल्म से अपना एक पिक्चर शेयर किया है। 
 
इसे फिल्म का फर्स्ट लुक भी कहा जा सकता है। इसमें शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर नज़र आ रहे हैं। दोनों बहुत ही क्युट लग रहे हैं। शाहिद जहां अपनी फेमस बड़ी से स्माइल से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं, वहीं श्रद्धा भी शाहिद को देखते हुए अपनी जबान बाहर निकाल रही हैं जैसे वे शाहिद को चिढ़ा रही हैं। इसे श्रद्धा और शाहिद दोनों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 
 
 
श्रद्धा और शाहिद दोनों ही ढंड के कपड़े पहने नज़र आ रहे हैं। फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' की शूटिंग उत्तराखंड के तेहरी में शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की कहानी एक वकील की है जो एक गांव के आम लोगों की बिजली के बिल की समस्या दूर करना चाहता है और इसके लिए कानूनी मदद चाहता है। 
 
फिल्म की रिलीज़ की तारीख अभी 31 अगस्त बताई जा रही है। 
ये भी पढ़ें
व्हाट्सअप पर डांसिंग अंकल को देख गोविंदा भी हुए फैन, पत्नी को दिखाया अंकल का डांस