शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. areena kapoor khan with akshay kumar in karan johar next
Written By

करण जौहर ने बना दी जोड़ी, वर्षों पुरानी जोड़ी को दोबारा बड़े परदे पर लाने की हो रही है प्लानिंग

करण जौहर ने बना दी जोड़ी, वर्षों पुरानी जोड़ी को दोबारा बड़े परदे पर लाने की हो रही है प्लानिंग - areena kapoor khan with akshay kumar in karan johar next
करीना कपूर खान मां बनने के बाद सबसे पहले आई फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में। यह कमबैक फिल्म उनके लिए बेहतरीन साबित हुई। अब बॉलीवुड में दोबारा एंट्री करने से उनके पास फिल्ममेकर्स की लाइन लग गई है। अब खबर के मुताबिक करीना, करण जौहर की एक फिल्म में नज़र आने वाली हैं जिसमें वे मां का किरदार निभाएंगी। 
 
करीना एक वर्ष पहले ही मां बनी हैं ऐसे में उनके लिए मां का किरदार निभाना परफेक्ट होगा। करण जौहर की यह फिल्म इस साल के अंत में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म की आगे खबर आई है कि फिल्म में करीना के साथ करण ने खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार को तय किया है। अक्षय कुमार फिल्म में मेल लीड का किरदार निभाएंगे। 
 
फैंस इस जोड़ी को भी बहुत पसंद करते हैं। दोनों को इसके पहले फिल्म टशन, अजनबी, ऐतराज़, तलाश, बेवफा और कम्बख्त इश्क जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इस फिल्म में दो कपल होंगे। पहला कपल होगा करीना कपूर खान और अक्षय कुमार का। इसके अलावा करण ने दूसरे कपल की फीमेल लीड के लिए जाह्नवी कपूर को चुना है। इनके लिए मेल लीड का तय होना बाकी है। इसके लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ​का नाम भी सामने आ रहा है। 
 
करीना और अक्षय दोनों की ही फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है। ऐसे में दोनों का वर्षों बाद दोबारा साथ आना फैंस को बहुत पसंद आएगा। करण जौहर की इस फिल्म की अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन यह पिक्चर एक परिवार पर आधारित होगी जो एक बच्चे के आने की उम्मीद कर रहे हैं। फिल्म के रॉम-कॉम होने की खबर है।
ये भी पढ़ें
रणबीर कपूर की 'संजू' के लिए सेंसर बोर्ड ने खड़ी की बड़ी परेशानी