शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan zero teaser with salman khan race 3
Written By

इस ईद पर मिलकर तोहफा देंगे सलमान खान और शाहरुख खान

इस ईद पर मिलकर तोहफा देंगे सलमान खान और शाहरुख खान - shahrukh khan zero teaser with salman khan race 3
सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती तो सभी जानते हैं। भले ही लंबे समय तक दोनों में मनमुटाव रहा लेकिन अब दोनों अपनी दोस्ती पर बरकरार हैं। उनकी दोस्ती एक-दूसरे की फिल्मों में भी दिखती है। कभी शाहरुख, सलमान की फिल्म में कैमियो कर रहे हैं, तो कभी सलमान, शाहरुख की फिल्म में। 
 
ऐसे में सलमान की अब तक की बड़ी फिल्म 'रेस 3' आ रही है तो कुछ तो स्पेशल होना चाहिए। वैसे ऐसा नहीं है कि 'रेस 3' में शाहरुख का  कैमियो होने वाला है। लेकिन इस ईद पर शाहरुख और सलमान को साथ ज़रुर देखा जा सकेगा। शाहरुख खान भी अपनी बड़ी फिल्म 'ज़ीरो' बड़े परदे पर ला रहे हैं। इसमें कई सेलीब्रिटीज़ का कैमियो होगा, जैसा शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' में था। इसमें सलमान खान भी नज़र आएंगे। 
 
सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की ज़ीरो में सलमान खान सिर्फ गाने में नहीं बल्कि एक सीन में भी नज़र आएंगे। हालांकि इसकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है लेकिन खबर के मुताबिक इस ईद पर इसकी अपडेट मिल सकती है। ज़ीरो के निर्माता 'रेस 3' की रिलीज के साथ सलमान के कैमियो की एक लुक रिविल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। 
 
हो सकता है कि दोनों के गाने का पहला लुक इस ईद पर रिलीज़ हो जाए। ऐसे में सलमान की रेस के साथ शाहरुख का फर्स्ट लुक भी सामने आएगा। खबर के मुताबिक यह आइडिया भी शाहरुख का ही है। शाहरुख और सलमान के फैंस के लिए यह शानदार होगा और इसके लिए एक ग्रांड डिजिटल लांच की प्लानिंग की जा रही है। इसे ईद पर ही रिलीज़ किए जाने की बात है। 

 
फिलहाल शाहरुख खान फिल्म की शूटिंग यू.एस. में कर रहे हैं जहां उनके साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। शाहरुख इसके लांच के लिए ब्रेक लेकर यहां आएंगे। इसमें शाहरुख और अनुष्का के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड में हैं। फिल्म दिसंबर में रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
रेमो डिसुज़ा और सलमान खान की फिल्म अब 2019 में होगी रिलीज़