गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. fanney khan to be released on this date
Written By

सलमान से पीछा छुड़ाया तो अब इस खान से टकराईं ऐश्वर्या राय बच्चन

सलमान से पीछा छुड़ाया तो अब इस खान से टकराईं ऐश्वर्या राय बच्चन - fanney khan to be released on this date
लंबे समय से चर्चा चल रही है ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' की। ऐश्वर्या की इस फिल्म की शुरुआत 2017 में हो चुकी थी लेकिन फिल्म लेट होती जा रही है। इसमें ऐश्वर्या एक फेमस सिंगर का किरदार निभा रही हैं। ऐश्वर्या का गॉर्जियस अवतार फिल्म में देखने को मिलेगा। फिल्म का इंतज़ार दर्शकों को काफी वक्त से है लेकिन ‍‍रिलीज डेट तय नहीं हो पा रही है। 
 
'फन्ने खां' में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव भी हैं। पहले खबर थी कि फिल्म सलमान खान की 'रेस 3' के साथ क्लैश करेगी और इसे इस वर्ष की सबसे बड़ी टक्कर माना जा रहा था। हालांकि फिल्म का काम अभी पूरा नहीं हुआ है और फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। 
 
फिल्म की रिलीज़ डेट पहले 15 जून थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 13 जुलाई 2018 कर दिया गया। इसके बाद फिल्म एक बार फिर आगे बढ़ी है। अभी पता नहीं चल पाया है कि आखिर क्यों रिलीज़ में इतनी देरी हो रही है। लेकिन खबर के मुताबिक अब फिल्म को 3 अगस्त 2018 को रिलीज किया जाना है। फाइनली ऐश्वर्या, अनिल और राजकुमार स्टारर यह फिल्म इस तारीख को रिलीज़ होने वाली है। 
 
लेकिन फिल्म की मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। पहले फिल्म सलमान खान की 'रेस 3' से टकराने वाली थी, अब 3 अगस्त को यह इरफान खान की फिल्म 'कारवां' के साथ क्लैश होगी। दिलचस्प बात यह है कि 'कारवां' पहले 10 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन मेकर्स ने फिल्म को सोलो रिलीज़ देने के लिए इसे प्रीपांड कर दिया। हालांकि अब ना तो 'फन्ने खां' और ना ही 'कारवां' की सोलो रिलीज़ हो पाएगी। 

 
फिल्म के निर्देशक अतुल मांजरेकर हैं और इसे राकेश ओम प्रकाश मेहरा द्वारा निर्मित किया गया है। इसके अलावा ऐश्वर्या राय फिल्म 'वो कौन थी?' और 'रात और दिन' के रिमेक में भी नज़र आएंगी। वहीं एक्टर इरफान खान अपनी बीमारी के चलते विदेश गए हुए हैं। 
ये भी पढ़ें
'कौन बनेगा करोड़पति' सीज़न 10, एक नहीं दो अमिताभ बच्चन से होगा मुकाबला