शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kovind presented sweets to the President and Prime Minister of Bangladesh
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 दिसंबर 2021 (15:17 IST)

राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेंट की मिठाई

राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेंट की मिठाई - Kovind presented sweets to the President and Prime Minister of Bangladesh
ढाका। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद और प्रधानमंत्री शेख हसीना को राष्ट्रपति भवन की बेकरी में बनी मिठाइयां, केक और नमकीन सद्भावना के तौर पर भेंट किए हैं। इससे दोनों पड़ोसी देशों के रिश्तों को अपनेपन का स्पर्श मिलेगा और शीर्ष नेताओं के संबंध प्रगाढ़ होंगे।
 
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 50वें विजय दिवस पर आयोजित समारोहों में भाग लेने के लिए 3 दिवसीय बांग्लादेश दौरे पर आए हैं। भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को मात दी थी। इसी युद्ध के बाद बांग्लादेश अस्तित्व में आया था। इस दिन को 'विजय दिवस' के तौर पर मनाया जाता है। कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष अब्दुल हामिद को बुधवार को बंग भवन (राष्ट्रपति भवन) में मुलाकात के दौरान और प्रधानमंत्री हसीना को ढाका के पैन पैसिफिक सोनारगांव होटल में ये नमकीन और मिठाइयां भेंट कीं।
 
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे मौकों पर आपको अपनेपन का एक स्पर्श देना चाहिए। भारतीय राष्ट्रपति के आवास राष्ट्रपति भवन में भी बंग भवन की तरह अपनी बेकरी है जिसने बांग्लादेश के माननीय राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए कुछ मिठाइयां और बिस्किट तैयार किए...। और मैं कहूंगा कि यही वे चीजें हैं, जो रिश्तों को अपनेपन का स्पर्श देंगी। श्रृंगला ने बुधवार रात पत्रकारों को बताया कि राष्ट्रपति कोविंद ने उन्हें आम भेंट करने के लिए प्रधानमंत्री हसीना का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को नम आंखों से विदाई दे रहा भोपाल, शुक्रवार को होगा अंतिम संस्कार