सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kamalia Zahur Champagne Mohammed Zahoor
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (17:02 IST)

सिर्फ शैम्‍पेन से नहाती हैं कमालिया जहूर

सिर्फ शैम्‍पेन से नहाती हैं कमालिया जहूर - Kamalia Zahur Champagne Mohammed Zahoor
दुबई। इस दुनिया के बहुत सारे सम्पन्न लोग भी 36 वर्षीय कमालिया जहूर के शौकों के बारे में सोचकर ही सहम सकते हैं क्योंकि उनके जैसे शौक पालने के लिए आपके पास न केवल अकूत दौलत होना चाहिए वरन पैसा पानी की तरह बहाने का जिगर भी।

उनके स्नान पर ही करोड़ों, अरबों रुपए खर्च होते हैं। विदित हो कि कमालिया जहूर पाकिस्तानी मूल के एक ब्रिटिश धनकुबेर मोहम्मद जहूर की पत्नी हैं। वह जिस शैम्पेन से नहाती हैं, उसकी मात्र एक बोतल 5000 रुपए में आती है और दिन में नहाने के लिए कम से कम 20 से 30 बोतलें लगती हैं।

इस तरह कमालिया के नहाने पर ही महीने भर में करोड़ों रुपए खर्च कर देती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उनका स्नान आसानी से हो जाए क्योंकि कमालिया के नहाते समय 20 से 22 नौकरों की टीम की जरूरत होती है। समझ लीजिए कि उनका स्नान कितना महंगा होता होगा।

उनके पति नौकरों के दल पर ही करीब दो करोड़ रुपए खर्च करते हैं। केवल नहाना ही नहीं, उनके और भी शौक निराले हैं। कमालिया को हीरों से जड़ी घडि़यां पहनने का भी शौक है जिनमें से प्रत्येक का मूल्य कम से कम 40 लाख होता है। उनके अपने जीवन स्तर के अनुसार कमालिया के पास 10 बंगले हैं जो कि कीव, मॉस्को, दुबई, लंदन, मैजोरका (स्पेन), पाकिस्तान और कैमेन आईलैंड्‍स में हैं।

उनका अपना एक प्राइवेट जेट है और 50 लाख यूरो का एक याट भी है। इसके अलावा कमालिया जो चश्मे इस्तेमाल करती करती हैं, उनके एक-एक चश्मे की कीमत 4 लाख रुपए तक होती है। कमालिया द्वारा उपयोग किया जाने वाला हैंडबैग भी 90 लाख रुपए का है। वर्ष 2003 में विवाह से पहले कमालिया एक सफल मॉडल भी रही हैं और उनकी दो जुड़वां बेटियां भी हैं जिनके नाम क्रमश: आरेबेला और मीराबेला हैं।
ये भी पढ़ें
भारत में लांच हुआ इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, मिलेगी 22 हजार की सब्सिडी, जानिए फीचर्स