सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump, Sorry, White House
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (14:57 IST)

ट्रंप ने कुछ गलत नहीं किया, माफी की कोई जरूरत नहीं

Donald Trump
वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए उन्हें माफी की कोई जरूरत नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने टिप्पणी की थी कि उन्हें अपने आपको माफी देने का पूर्ण अधिकार है। साथ ही ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर उन्हें जानबूझकर निशाना बनाने और असंवैधानिक तरीके से विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर की नियुक्ति करने का आरोप लगाया।


न्याय विभाग ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी दखल के आरोपों की जांच के लिए एफबीआई के पूर्व निदेशक रॉबर्ट मूलर को विशेष अधिवक्ता नियुक्त किया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, शुक्र है कि राष्ट्रपति ने कुछ भी गलत नहीं किया। और उन्हें माफी की कोई जरूरत नहीं है। सारा से राष्ट्रपति की उस टिप्पणी के बारे में कई सवाल पूछे गए।

राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट किया था कि उन्हें स्वयं को माफी देने का पूर्ण अधिकार है। सारा ने कहा, निश्चित ही इस बारे में संविधान में स्पष्ट प्रावधान है। एक बार फिर कहती हूं, राष्ट्रपति ने कुछ गलत नहीं किया है। उन्होंने हालांकि कहा, निश्चित ही कानून से ऊपर कोई नहीं है। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि यह मानना ही गलत है कि राष्ट्रपति ने कुछ गलत किया है।

ट्रंप ने ट्वीट किया था, कई कानूनविदों ने कहा है कि मुझे अपने आप को माफ करने का पूर्ण अधिकार है, लेकिन मैं ऐसा करूं ही क्यों, जबकि मैंने कुछ गलत नहीं किया। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, विशेष अधिवक्ता की नियुक्ति पूरी तरह से असंवैधानिक है। इसके बावजूद, हम यह खेल खेल रहे हैं क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, जैसा कि डेमोक्रेट करते हैं।

सीनेट माइनोरिटी लीडर सीनेटर चक शूमर ने इस टिप्पणी के लिए ट्रंप की आलोचना की और कहा कि राष्ट्रपति के पास ऐसी कोई शक्ति नहीं है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, SC/ST कर्मचारियों को प्रमोशन में मिलेगा आरक्षण