शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. justin bieber face got paralysed by a rare disease
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 जून 2022 (18:08 IST)

दुर्लभ बीमारी के चलते जस्टिन बीबर के चेहरे पर हुआ पैरालिसिस, जानिए क्या है रामसे हंट सिंड्रोम

दुर्लभ बीमारी के चलते जस्टिन बीबर के चेहरे पर हुआ पैरालिसिस, जानिए क्या है रामसे हंट सिंड्रोम - justin bieber face got paralysed by a rare disease
Photo - Instagram
न्यू यॉर्क। मशहूर अमेरिकी पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने शुक्रवार को अपने द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बताया कि उन्हें 'रामसे हंट सिंड्रोम' नामक बीमारी है, जिससे उनके चेहरे का बांया भाग आंशिक रूप से पैरालाइज हो गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें टोरंटो में होने वाले अपने कॉन्सर्ट के कुछ घंटों पहले इस बीमारी का पता चला, जिसके कारण वो अपना 'जस्टिन वर्ल्ड टूर' रोक रहे हैं। 
 
क्या है रामसे हंट सिंड्रोम?
रामसे हंट सिंड्रोम एक तरह की तंत्रिका संबंधी बीमारी है, जिसके कारण चेहरे पर लाल चकत्ते निकल आते हैं। इससे चेहरा लकवाग्रस्त भी हो सकता है और सुनने की क्षमत भी कम हो सकती है। ये बीमारी तब होती है जब वैरिसेला जोस्टर नाम का वायरस सर की नस पर अटैक करता है। इसी वायरस की वजह से छोटे बच्चों को चिकनपॉक्स या चेचक की बीमारी होती है।
 
वीडियो में जस्टिन ने कहा कि आप देख सकते है कि मैं आंखें भी नहीं झपका पा रहा हूं। मेरा चेहरे का बांया भाग पूरी तरह लकवाग्रस्त हो चुका है। कई लोग मेरे शो रद्द होने की वजह से निराश है। लेकिन में भी क्या करूं? मैं शारीरिक रूप से कॉन्सर्ट में भाग लेने में सक्षम नहीं हूं। ये बड़ी ही गंभीर बीमारी है, लेकिन मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं जल्द ही ठीक होकर आप सभी के बीच लौटूंगा। 
जस्टिन बीबर के दुनिया भर में लाखों फैंस हैं, जिन्होंने जस्टिन की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करते हुए उनके जल्द से जल्द ठीक हो जाने की कामना की है। 28 वर्षीय जस्टिन बीबर की संपत्ति 295 मिलियन डॉलर है।
ये भी पढ़ें
CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक, 8 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड