बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 5 Marines killed in US military plane crash
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 जून 2022 (01:09 IST)

अमेरिकी सैन्‍य विमान हादसे का हुआ शिकार, सभी 5 नौसैनिकों की मौत

अमेरिकी सैन्‍य विमान हादसे का हुआ शिकार, सभी 5 नौसैनिकों की मौत - 5 Marines killed in US military plane crash
सेन डिएगो (अमेरिका)। अमेरिका के दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 5 मरीन की मौत हो गई। मरीन कोर ने हादसे के एक दिन बाद गुरुवार को यह जानकारी दी।

एमवी-22 बी ओस्प्रे विमान ने पांच मरीन के साथ बुधवार को ग्लेमिस के पास इंपेरियल काउंटी के एक क्षेत्र से उड़ान भरी थी। सेन डिएगो से ग्लेमिस 185 किलोमीटर दूर है।

मेजर मेसन इंग्लाहार्ट ने बताया कि यह विमान सेन डिएगो में मरीन कोर एयर स्टेशन मिरामर का था। एमवी 22 बी दोहरे इंजन वाला विमान है जो एक हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है। मरीन कोर, नौसेना और वायुसेना इस तरह के विमानों का संचालन करती है।

‘थर्ड मरीन एयरक्राफ्ट विंग’ के कमांडिंग जनरल मेजर जनरल ब्रैडफोर्ड जे. गेरिंग ने एक बयान में कहा, हम इस दुखद दुर्घटना में अपने मरीन की जान जाने पर शोक व्यक्त करते हैं।(भाषा) 
File photo
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनाव : निर्मला सीतारमण समेत भाजपा के 3 उम्मीदवारों ने दर्ज की जीत, कांग्रेस को एक सीट