• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US navy fighter plane crashed in desert
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 जून 2022 (09:16 IST)

रेगिस्तान में नौसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

US navy
कैलिफोर्निया। दक्षिणी कैलिफोर्निया के रेगिस्तान में शुक्रवार को नौसेना का एक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई।
 
नौसेना ने एक बयान में बताया की ‘नेवल एयर स्टेशन लेमूर’ से एक ‘एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट’ उड़ान भरने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे सैन बर्नार्डिनो काउंटी में ट्रोना इलाके में नीचे गिर गया। हादसे में जमीन पर मौजूद किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई।
 
पायलट की पहचान और दुर्घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई। ट्रोना, एयर स्टेशन से लगभग 380 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में है।
 
वर्ष 2019 में एक ‘नेवी सुपर हॉर्नेट’ नियमित प्रशिक्षण अभियान के दौरान ‘डेथ वैली नेशनल पार्क’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे पायलट की मौत हो गई और पार्क में मौजूद सात लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
दुनिया का सबसे बड़ा पौधा, जो ढंक सकता है 28 हजार फुटबॉल के मैदानों को